जब शुभांगी को बनना पड़ा कोरियोग्राफर

हाल में ‘सब के सतरंगी परिवार अवार्ड्स’ के दौरान चिड़ियाघर परिवार को ‘हम तो ऐसे हैं भैया’ पर डांस करना था. रिहर्सल चल रहा था. संयोगवश शुभांगी अत्रे पुरी उर्फ कोयल को छोड़ कर कोई भी कलाकार रिहर्सल में नहीं आ सका. लेकिन आदर्श बहू शुभांगी ने परिवार के सदस्यों को अंतिम क्षण में डांस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2014 8:37 AM

हाल में ‘सब के सतरंगी परिवार अवार्ड्स’ के दौरान चिड़ियाघर परिवार को ‘हम तो ऐसे हैं भैया’ पर डांस करना था. रिहर्सल चल रहा था. संयोगवश शुभांगी अत्रे पुरी उर्फ कोयल को छोड़ कर कोई भी कलाकार रिहर्सल में नहीं आ सका. लेकिन आदर्श बहू शुभांगी ने परिवार के सदस्यों को अंतिम क्षण में डांस सिखाने की जिम्मेवारी स्वीकार की. शुभांगी को लाइव एक्ट से ठीक पहले सभी को बैक स्टेज पर फाइनल डांस स्टेप सिखाना पड़ा. चूंकि डांस उनका पैशन है, तो उन्होंने चैलेंज स्वीकार किया. शुभांगी ने कहा कि मैं डांस को एंजाय करती हूं. चाहती थी कि चिड़ियाघर का पूरा परिवार मिल कर मस्ती करे. सभी ने बहुत बढ़िया डांस किया. 31 जनवरी को प्राइम टाइम में दर्शक इस कार्यक्रम का आनंद उठा सकते हैं.