माफियाराज की पोल खोलेंगे निखिल

महुआ चैनल पर भौकाल का चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को उजागर करनेवाले निखिल राज की भौकाली अब बडे परदे पर दिखाई देगी. उनकी फिल्म ‘देख के’ जल्द ही प्र्दशित होनेवाली है. इसमें वे बिहार के दो बड़े मामले को एक साथ उजागर करेंगे. वे बड़े मामले क्या हैं, ये तो फिल्म प्रदर्शित होने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2014 8:29 AM

महुआ चैनल पर भौकाल का चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को उजागर करनेवाले निखिल राज की भौकाली अब बडे परदे पर दिखाई देगी. उनकी फिल्म ‘देख के’ जल्द ही प्र्दशित होनेवाली है. इसमें वे बिहार के दो बड़े मामले को एक साथ उजागर करेंगे. वे बड़े मामले क्या हैं, ये तो फिल्म प्रदर्शित होने के बाद ही पता चलेगा. निखिल बताते हैं कि फिल्म में राजनीतिज्ञों और माफियाओं की सांठ-गांठ की हकीकत दर्शकों को देखने को मिलेगी. इस फिल्म में निखिल राज का साथ दे रहे हैं एवीपी (पहले स्टार) न्यूज पर सनसनी लेकर आनेवाले श्रीवर्धन, जिनकी दर्शकों के बीच वास्तविक सच्चाई दिखाने को लेकर अच्छी पैठ है.