रोम और मध्य इटली में भूकंप के झटके, खुली जगहों में भागे लोग

रोम : रोम और मध्य इटली में आधी रात के बाद भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी शुरुआती तीव्रता 6.1 मापी गई. भूकंप का झटका इतना जोरदार था कि लोग डरे-सहमे अपने घरों से खुले जगह की ओर भागने लगे. आज सुबह तक भूकंप के कारण किसी नुकसान की जानकारी नहीं मिल पाई थी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 24, 2016 9:09 AM

रोम : रोम और मध्य इटली में आधी रात के बाद भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी शुरुआती तीव्रता 6.1 मापी गई. भूकंप का झटका इतना जोरदार था कि लोग डरे-सहमे अपने घरों से खुले जगह की ओर भागने लगे. आज सुबह तक भूकंप के कारण किसी नुकसान की जानकारी नहीं मिल पाई थी लेकिन सरकारी आरएआई रेडियो ने कहा कि स्थानीय समयानुसार रात साढे तीन बजे भूकंप आने पर मध्य अंब्रिया और ला मार्च क्षेत्रों में लोग सडकों पर दौडते नजर आए.

यूरोपियन मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर ने इसकी तीव्रता 6.1 बताई और कहा है कि इसका केंद्र रोम के पूर्वोत्तर में राइती के पास था. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने इसकी तीव्रता 6.2 बताई है. भूकंप के झटके मध्य रोम में महसूस किए गए. शहर के ऐतिहासिक केंद्र में स्थित मकानों में लोगों को तेज झटके महसूस हुए.

Next Article

Exit mobile version