स्मार्ट हेडबैंड जो आपको दिखलायेगा मीठे सपने

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में चैन से सोने का समय कम हो गया है. ऐसे में मीठे सपने की बात करना बेमानी है. लेकिन एक ऐसा स्मार्टबैंड आ चुका है जिसे पहनने पर आपको न सिर्फ मीठे सपने दिखाई देंगे बल्कि आपको नींद भी अच्छी आएगी. इससे आपके काम करने की क्षमता बढ़ेगी साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2014 9:40 AM

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में चैन से सोने का समय कम हो गया है. ऐसे में मीठे सपने की बात करना बेमानी है. लेकिन एक ऐसा स्मार्टबैंड आ चुका है जिसे पहनने पर आपको न सिर्फ मीठे सपने दिखाई देंगे बल्कि आपको नींद भी अच्छी आएगी. इससे आपके काम करने की क्षमता बढ़ेगी साथ ही खुद को पूरे दिन फ्रेश महसूस करेंगे. ल्यूकिड ड्रीमिंग नाम कंपनी ने आरोरा हेयरबैंड लांच किया है जो आपके दिमाग की वेव को नाप कर यूजर के सोने का समय कैलकुलेट करता है. हेयरबेंड में ऑडियो और फोन एर्लट सपोर्ट भी दिया गया है जिससे यूजर को सोने में सहायता मिल सकती है. माना जा रहा है कि यह कुछ मामलों में विशेष फायदेमंद साबित होगा.