पीवी सिंधु फाइनल में, सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता

नयी दिल्ली : बैडमिंटन महिला एकल में पी वी सिंधु ने जापान की नोजोमी आकुहारा को 21-19 और 21-10 से मात दे दी है और फाइनल में जगह बना ली है. जीत के बाद सिंधु को सोशल मीडिया पर खूब बधाई मिल रही है. सिंधु को न सिर्फ खेल जगत बल्कि राजनीति, बॉलीवुड समेत कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2016 10:13 PM

नयी दिल्ली : बैडमिंटन महिला एकल में पी वी सिंधु ने जापान की नोजोमी आकुहारा को 21-19 और 21-10 से मात दे दी है और फाइनल में जगह बना ली है. जीत के बाद सिंधु को सोशल मीडिया पर खूब बधाई मिल रही है. सिंधु को न सिर्फ खेल जगत बल्कि राजनीति, बॉलीवुड समेत कई क्षेत्रों से बधाई मिल रही है. सोशल मीडिया पर सिंधु ट्रेंड कर रही है.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बधाई देते हुए उन्हें फाइनल के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लिखा शानदार प्रदर्शन पी वी सिंधु तुमने पूरे देश को गर्व करने का मौका दे दिया है. फाइनल के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं. खेल मंत्री विजय गोयल ने भी पी वी सिंधु की जीत पर खुशी जताते हुए ट्वीट किया भारत की महिला ने एक और मेडल पक्का कर दिया.
बॉलीवुड में भी सिंधु की जीत के बाद शुभकानाओं की बाढ़ आ गयी. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया आज तक फाइनल में कोई महिला नहीं पहुंची आपने इस मुकाम पर पहुंच कर इतिहास रच डाला है. आपको खाली हाथ नहीं आना है.
आप मेडल लेकर आयेंगी और हम आपके साथ सेल्फी लेना चाहते हैं. महिलाओं की शक्ति को कभी कम नहीं आकना चाहिए और आपने यह साबित कर दिया है. अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा है आपने बोलने वालों की बोलती बंद कर दी. कर्म बोलता है और वो कभी – कभी कर्म को भी हरा देता है.
आमिर खान ने ट्वीट कर सिंधु को बधाई दी और फाइनल के लिए शुभकामनाएं.

https://twitter.com/aamir_khan/status/766305410064093185

शाहरुख खान ने ट्वीट करके साक्षी और सिंधु दोनों को बधाई दी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अपने अंदाज में बधाई देते हुए ट्वीट किया, सिख, ईसाई, मुस्लिम हिंदू सबका दिल जीत गयी सिंधू.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा, मैं आपको सलाम करता हूं. आपकी वो गरज चट्टान भी हिला सकती है. क्या आक्रामकता थी. एक और महिला ने इतिहास रच दिया.