2016 Rio Olympic : स्वर्ण पदक जीतने वाले को 50 लाख का इनाम देगा IOA

रियो डि जनेरियो : भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने रियो ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय खिलाडियों को 50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है. टीमों के मैनेजर और कोचों के साथ बैठक के बाद अध्यक्ष एन रामचंद्रन और महासचिव राजीव मेहता सहित आईओए के शीर्ष अधिकारियों ने घोषणा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2016 8:46 AM

रियो डि जनेरियो : भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने रियो ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय खिलाडियों को 50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है. टीमों के मैनेजर और कोचों के साथ बैठक के बाद अध्यक्ष एन रामचंद्रन और महासचिव राजीव मेहता सहित आईओए के शीर्ष अधिकारियों ने घोषणा की कि राज्य ओलंपिक संस्था पहली बार स्वर्ण पदक विजेता को 50 लाख रुपये, रजत पदक विजेता को 30 लाख रुपये और कांस्य पदक विजेता को 20 लाख रुपये देगी.

इसके अलावा कोचों को खिलाडियों को मिलने वाली राशि का 50 प्रतिशत दिया जाएगा. खिलाडी के स्वर्ण पदक जीतने पर कोच को 25 लाख रुपये मिलेंगे. आज उद्घाटन समारोह में भारत के 70 खिलाडियों और 24 अधिकारियों ने हिस्सा लिया.