राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का नाम किया रोशन
रांची: हमारे राज्य में बालिकाओं की स्थति ठीक नहीं. बावजूद इसके बालिकाएं झारखंड का नाम रोशन कर रही हैं. राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर हम आपको ऐसी ही एक बालिका से रू-ब-रू करा रह हैं. वह हैं रवीना राज. जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का नाम रोशन किया है. ऑल इंडिया कराटे डू फेडरेशन […]
रांची: हमारे राज्य में बालिकाओं की स्थति ठीक नहीं. बावजूद इसके बालिकाएं झारखंड का नाम रोशन कर रही हैं. राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर हम आपको ऐसी ही एक बालिका से रू-ब-रू करा रह हैं. वह हैं रवीना राज. जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का नाम रोशन किया है. ऑल इंडिया कराटे डू फेडरेशन 26 वां में कांस्य पदक जीत कर हमारे राज्य का मान बढ़ाया है.
जमशेदपुर में विगत 14 से 18 जनवरी तक आयोजित एआइकेएफ राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत कर झारखंड को पहला कांस्य पदक दिलाने का गौरव प्राप्त किया है. यही नहीं रवीना ने इंटर स्टेट एवं झारखंड स्टेट लेवल पर कई बार मेडल जीता है. कराटे के क्षेत्र में छोटी सी उम्र में ही बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. रवीना की उम्र 10 वर्ष है. वह जेवीएम श्यामली की कक्षा पांच की छात्र है.
रवीना के पिता स्टेट बैंक, पटना में कार्यरत हैं. मां हाउस वाइफ हैं. रवीना आगे कराटे के क्षेत्र में ही अपना कैरियर बनाना चाहती है. डांस में भी उनकी उतनी ही रुचि है. रवीना इंडियन स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट रांची से कराटे सीखती हैं. इनके प्रशिक्षक विमल इनकी सफलता से काफी प्रसन्न हैं.
उपलब्धियां
2010 : 16 वां स्टेट आइएसएमए कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण एवं रजत पदक प्राप्त किया.
2011 : 17 वां स्टेट कराटे चैंपियनशिप में रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किया.
2013 : इंटर स्टेट कराटे चैंपियनशिप में कांस्य पदक प्राप्त किया.
2013 : झारखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त किया.
2013 : झारखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण एवं रजत पदक प्राप्त किया.
