शिशुओं की निगरानी है अब आसान

नयी दिल्ली: अब हर मां के लिए अपने बच्चे की निगरानी करना और भी आसान हो जायेगा. मोटोरोला डिजिटल सुरक्षा उत्पादों की आधिकारिक लाइसेंसी बीनाटोन ने मोटोरोला डिजिटल आडियो बेबी मॉनिटर, डिजिटल वीडियो मॉनिटर और ब्लिंक 1 रिमोट डिजिटल वीडियो बेबी मॉनिटर पेश किया.... कंपनी के मुताबिक, इन उत्पादों से माता-पिता को अपने बच्चों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2014 10:40 AM

नयी दिल्ली: अब हर मां के लिए अपने बच्चे की निगरानी करना और भी आसान हो जायेगा. मोटोरोला डिजिटल सुरक्षा उत्पादों की आधिकारिक लाइसेंसी बीनाटोन ने मोटोरोला डिजिटल आडियो बेबी मॉनिटर, डिजिटल वीडियो मॉनिटर और ब्लिंक 1 रिमोट डिजिटल वीडियो बेबी मॉनिटर पेश किया.

कंपनी के मुताबिक, इन उत्पादों से माता-पिता को अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए उन पर नजर रखने मे मदद मिलेगी.

कंपनी के ये उत्पाद, शिशु उत्पाद बेचने वाले बड़े स्टोर्स पर 4,990 रु पये से लेकर 15,990 रु पये तक की कीमत में उपलब्ध हैं. बीनाटोन के कंट्री हेड एसपी सिंह के मुताबिक, कोई भी माता-पिता अपने बच्चों की सेहत और सुरक्षा के मुद्दे से कोई समझौता नहीं करना चाहेंगे और इस लिहाज से ये डिजिटल मॉनिटर उन्हें शिशुओं पर पैनी नजर रखने में मददगार हैं.