स्पेन की संक्षिप्त यात्रा पर ओबामा पहुंचे मैड्रिड

मैड्रिड : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा नाटो मित्र देश के संक्षिप्त दौरे के लिए स्पेन पहुंच गये हैं. ओबामा का विमान मैड्रिड के तोर्रेजोन एयर बेम पर उतर गया है. ओबामा की स्पेन के नेताओं के साथ बैठक की योजना है इसके अलावा वह सम्राट दोन फेलिप चतुर्थ से भी मुलाकात करेंगे. वह अमेरिका के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2016 1:32 PM

मैड्रिड : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा नाटो मित्र देश के संक्षिप्त दौरे के लिए स्पेन पहुंच गये हैं. ओबामा का विमान मैड्रिड के तोर्रेजोन एयर बेम पर उतर गया है. ओबामा की स्पेन के नेताओं के साथ बैठक की योजना है इसके अलावा वह सम्राट दोन फेलिप चतुर्थ से भी मुलाकात करेंगे. वह अमेरिका के नौसेना स्टेशन भी जाएंगे और वहां सैनिकों को संबोधित करेंगे.

व्हाइट हाउस की विज्ञप्ति के मुताबिक ओबामा की यह यात्रा दोनों देशों के बीच सुरक्षा सहयोग और राजनीतिक एवं आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने की दिशा में एक कदम है.