पर्स नहीं खोने देगा यह ऐप

अमेरिका में स्मार्ट पर्स प्रो ऐप तैयार किया गया है, जो आपके खोये हुए पर्स की लोकेशन पता करके आपको बता देगा. ऐसा एक स्मार्ट पर्स चिप के कारण होगा. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि गलती से भी आपका पर्स गुम नहीं होगा. यह एक क्राउड फंडिंग प्रॉजेक्ट है. यह डिवाइस ब्लूटूथ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2014 8:24 AM

अमेरिका में स्मार्ट पर्स प्रो ऐप तैयार किया गया है, जो आपके खोये हुए पर्स की लोकेशन पता करके आपको बता देगा. ऐसा एक स्मार्ट पर्स चिप के कारण होगा. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि गलती से भी आपका पर्स गुम नहीं होगा. यह एक क्राउड फंडिंग प्रॉजेक्ट है. यह डिवाइस ब्लूटूथ के जरिए आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट रहेगी और उस समय और जगह को दर्ज करेगी, जब आपका पर्स खोएगा.

अगर पर्स आपकी रेंज से बाहर हो जाता है, तो आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन पर एक वार्निग मेसेज आ जाएगा. इसमें पर्स की लोकेशन बताई जाएगी. कंपनियां अब कोशिश कर रही हैं कि एप्स के बड़े बाजार का यूजर्र फ्रेंडली एप्स बनाकर बेहतर तरीके से फायदा उठाया जाए.