पीएम मोदी बोले, 30 सितंबर तक है मौका, अघोषित आय का ब्योरा दें, नहीं तो होगी कार्रवाई
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से 30 सितंबर तक अपनी अघोषित आय का खुलासा करने की अपील की़ ऐसा नहीं करने पर संबंधित लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि यह अंतिम मौका ह़ै रविवार को आकाशवाणी पर अपनी 21 वीं ‘मन की बात’ में कहा कि जिन लोगों के पास […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से 30 सितंबर तक अपनी अघोषित आय का खुलासा करने की अपील की़ ऐसा नहीं करने पर संबंधित लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि यह अंतिम मौका ह़ै रविवार को आकाशवाणी पर अपनी 21 वीं ‘मन की बात’ में कहा कि जिन लोगों के पास अघोषित आय है, उन्हें हमने एक अवसर दिया है. बस लाेग इस बात को समझें.
मोदी ने कहा कि स्वेच्छा से जो अपनी मिल्कियत के बारे में, अघोषित आय की जानकारी देंगे, सरकार उनकी किसी भी प्रकार की जांच नहीं करेगी. इतना धन कहां से आया, कैसे आया – एक बार भी पूछा नहीं जायेगा. मोदी ने कहा कि एक जमाना था, जब टैक्स इतने ज्यादा हुआ करते थे कि टैक्स की चोरी करना स्वभाव बन गया था. एक जमाना था, विदेश की चीजों को लाने के संबंध में कई बाधाएं थीं, तो तस्करी भी उतनी ही बढ़ जाती थी. पर, धीरे-धीरे वक्त बदलता गया है. अब टैक्सदाता को सरकार की टैक्स व्यवस्था से जोड़ना अधिक मुश्किल काम नहीं है, लेकिन फिर भी पुरानी आदत नहीं जाती है.
सरकार का सिर्फ इतना ही आग्रह है कि हम स्वयं अपनी आय के संबंध में अपनी संपत्ति के संबंध में सही-सही ब्योरा दें. इस मुद्दे को मन की बात में लाने के सवाल पर कहा कि हमारा मकसद सिर्फ इतना है कि एक पारदर्शी माहौल बने और हमारे सार्वजनिक आचरण में बदलाव आये. कुछ के कारण सभी नागरिक चोर न समझें जाएं.
