ब्रिटेन में दूसरे जनमत संग्रह की मांग को लेकर दायर याचिका को 30 लाख लोगों का समर्थन

लंदन: यूरोपीय संघ छोडने के ब्रिटेन के फैसले के बाद दूसरे जनमत संग्रह की मांग को लेकर दायर की गयी एक ऑनलाइन याचिका पर हस्ताक्षर करने वाले लोगों की तादाद आज बढकर 30 लाख से अधिक हो गयी. याचिका को महज 48 घंटों में इतनी बडी संख्या में लोगों का समर्थन मिला है, जिसे आश्चर्यजनक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 26, 2016 9:08 PM

लंदन: यूरोपीय संघ छोडने के ब्रिटेन के फैसले के बाद दूसरे जनमत संग्रह की मांग को लेकर दायर की गयी एक ऑनलाइन याचिका पर हस्ताक्षर करने वाले लोगों की तादाद आज बढकर 30 लाख से अधिक हो गयी. याचिका को महज 48 घंटों में इतनी बडी संख्या में लोगों का समर्थन मिला है, जिसे आश्चर्यजनक ब्रेक्जिट के खिलाफ कडी प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है.

ब्रिटिश संसद की आधिकारिक वेबसाइट पर दायर याचिका पर आज सुबह हस्ताक्षर करने वालों की संख्या बढकर 30,48,000 हो गयी. ये संख्या हाउस ऑफ कामन्स में चर्चा के लिए आवश्यक 1,00,000 हस्ताक्षरों के मुकाबले बहुत अधिक है.कंजरवेटिव पार्टी के एक सांसद बेन हॉलेट्ट ने ट्विटर के माध्यम से कहा कि याचिका पर मंगलवार को हाउस ऑफ कामन्स की प्रवर समिति चर्चा करेगी.
ब्रिटेन के यूरोपीय संघ छोडने के लिए शुरू की गयी मुहिम का समर्थन करने वाले कुछ मतदाताओं ने अपने निर्णय पर खेद जताने के लिए ट्विटर पर नया अभियान शुरू किया, जिसके बाद ये नये घटनाक्रम सामने आये हैं.जनमत संग्रह के दौरान ब्रेग्जिट का समर्थन करने वाली एक महिला ने लंदन इवनिंग स्टैंडर्ड से कहा कि अगर उसे मौका दिया जाता है तो वह अपना मत बदलने के लिए तैयार है.

Next Article

Exit mobile version