चीन ने नयी पीढ़ी के राॅकेट का सफल प्रक्षेपण किया

बीजिंग : चीन नेशनिवार को नयी पीढ़ी के राॅकेट का सफल प्रक्षेपण किया जो भविष्य के अंतरिक्ष मिशनों के लिए अधिक भार :पेलोड: ले जा सकता है. सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार ‘‘लांग मार्च 7” राॅकेट 53 मीटर लंबा है और इसका वजन 597 टन है. इसका प्रक्षेपण वेनचांग प्रक्षेपण केंद्र से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 25, 2016 9:58 PM

बीजिंग : चीन नेशनिवार को नयी पीढ़ी के राॅकेट का सफल प्रक्षेपण किया जो भविष्य के अंतरिक्ष मिशनों के लिए अधिक भार :पेलोड: ले जा सकता है. सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार ‘‘लांग मार्च 7” राॅकेट 53 मीटर लंबा है और इसका वजन 597 टन है. इसका प्रक्षेपण वेनचांग प्रक्षेपण केंद्र से किया गया.

प्रक्षेपण के 10 मिनट बाद इसका पेलोड राॅकेट से अलग हो गया और अंडाकार कक्षा में प्रवेश कर गया. इसमें कहा गया है कि मिशन के उप मुख्य कमांडर वांग होंग्याओ ने प्रक्षेपण को सफल घोषित किया. इस राॅकेट के चीन के अंतरिक्ष मिशनों के लिए मुख्य वाहक :कैरियर: बनने की संभावना जतायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version