‘ब्रेक्जिट पर ट्रम्प की टिप्पणियां राष्ट्रपति के लिए उन्हें ‘अयोग्य” बनाती हैं”

वाशिंगटन : हिलेरी क्लिंटन के शीर्ष सहयोगियों ने कहा है कि ‘ब्रेक्जिट’ पर रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प की प्रतिक्रिया व्हाइट हाउस के लिए उन्हें ‘स्वाभाविक रूप से अयोग्य’ साबित करती है. ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर जाने के पक्ष में मतदान करने के बाद ट्रम्प द्वारा इसकी सराहना […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 25, 2016 11:25 AM

वाशिंगटन : हिलेरी क्लिंटन के शीर्ष सहयोगियों ने कहा है कि ‘ब्रेक्जिट’ पर रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प की प्रतिक्रिया व्हाइट हाउस के लिए उन्हें ‘स्वाभाविक रूप से अयोग्य’ साबित करती है. ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर जाने के पक्ष में मतदान करने के बाद ट्रम्प द्वारा इसकी सराहना किए जाने के बाद हिलेरी के राष्ट्रपति अभियान ने उनकी आलोचना की और उनके कारोबारी हितों के लिए इसे एक बेहतर फैसला बताया. हिलेरी क्लिंटन के वरिष्ठ राजनीतिक सलाहकार जेक सुलिवन (68) ने कल कहा, ‘डोनाल्ड ट्रम्प ने सक्रिय रूप से इस नतीजे का पक्ष लिया था और वह आर्थिक संकट के पक्ष ले रहें हैं.

उन्होंने कहा कि ब्रिटिश पाउंड का गिरना उनके गोल्फ के कारोबार के लिए अच्छा है.’ ट्रम्प स्कॉटलैंड में अपने नये गोल्फ रिसॉर्ट के फिर से आरंभ का जश्न मनाने के लिए अपनी दो दिवसीय विदेश यात्रा पर हैं. उन्होंने कल ब्रिटेन में किए मतदान की प्रशंसा की और इस नतीजे की अमेरिका में अपनी राजनीतिक सफलता से तुलना की. उन्होंने कहा, ‘असल में वह अमेरिका में कामकाजी परिवारों के हितों से पहले अपने गोल्फ के कारोबार को रखते हैं.’

उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रम्प ने दुनिया भर के मित्रों और सहयोगियों का लगातार तिरस्कार किया है और उन्होंने एक कमजोर, कम आत्मविश्वासी, कम सुरक्षित अमेरिका के बारे में बात की है. उन्होंने कहा, ‘इस तरह का जब भी कोई बडा आयोजन होता है, हमें प्रभावी, अनुभवी नेतृत्व की अवश्यकता होती है. अमेरिका की विदेश मंत्री के तौर पर हिलेरी क्लिंटन ने मंदी के बाद अमेरिका की वैश्विक नेतृत्व बहाल करने पर काम किया.’

Next Article

Exit mobile version