पढें आखिर क्यों मोहम्मद अली के अंतिम संस्कार में शरीक नहीं होंगे ओबामा
वाशिंगटन : राष्ट्रपति बराक ओबामा मोहम्मद अली के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे. इस संबंध में व्हाइट हाउस की ओर से एक बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा महान बॉक्सर मोहम्मद अली के अंतिम संस्कार में शरीक नहीं होंगे क्योंकि संयोगवश उनकी बडी बेटी का ग्रैजुएशन […]
वाशिंगटन : राष्ट्रपति बराक ओबामा मोहम्मद अली के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे. इस संबंध में व्हाइट हाउस की ओर से एक बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा महान बॉक्सर मोहम्मद अली के अंतिम संस्कार में शरीक नहीं होंगे क्योंकि संयोगवश उनकी बडी बेटी का ग्रैजुएशन समारोह भी उसी समय होना है.
प्रवक्ता जेन फ्रीडमैन ने बताया, ‘‘वे वाशिंगटन डीसी में मालिया के हाई स्कूल ग्रैजुएशन समारोह में शामिल होंगे.” उन्होंने बताया, ‘‘उनका एक करीबी सहयोगी राष्ट्रपति ओबामा और प्रथम महिला की ओर से शुक्रवार को लुइसविले में :दिवंगत मोहम्मद अली के लिए: उनका शोक संदेश पढेगा.”
आपको बता दें कि बॉक्सिंग ‘ग्रेट’ मोहम्मद अली को सांस की तकलीफ़ की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जिसके बाद पिछले दिनों उनका निधन हो गया. बॉक्सिंग छोड़ने के बाद 1984 में अली के पारकिंसन की बीमारी का पता चला था. तीन बार के विश्व चैंपियन रह चुके अली अंतिम बार पेशाब की नली में संक्रमण की वजह से जनवरी 2015 में अस्पताल में भर्ती हुए थे.
