भारत के साथ संबंधों का असाधारण महत्व है : अमेरिका

वाशिंगटन : अमेरिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाशिंगटन की यात्रा से कुछ दिन पहले कहा है कि वह भारत को क्षेत्र में एक अहम साझीदार के तौर पर देखता है और दोनों देशों के आपसी संबंधों का दुनिया के लिए ‘असाधारण महत्व’ है. विदेश मंत्रालय के उपप्रवक्ता मार्क टोनर ने यहां संवाददाताओं से कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2016 10:40 AM

वाशिंगटन : अमेरिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाशिंगटन की यात्रा से कुछ दिन पहले कहा है कि वह भारत को क्षेत्र में एक अहम साझीदार के तौर पर देखता है और दोनों देशों के आपसी संबंधों का दुनिया के लिए ‘असाधारण महत्व’ है. विदेश मंत्रालय के उपप्रवक्ता मार्क टोनर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा का इंतजार कर रहे हैं. अमेरिका और भारत के संबंधों का केवल क्षेत्र ही नहीं अपितु विश्व के लिए असाधारण महत्व है.’

टोनर ने कहा, ‘अमेरिका और भारत के संबंधों का दायरा बहुत बडा है. यह सुरक्षा से जुडा है. यह मजबूत आर्थिक घटक से जुडा है. हम भारत के साथ और निकट संबंध स्थापित करना चाहते हैं क्योंकि हम इसे क्षेत्र में एक अहम साझीदार के रूप में देखते हैं.’ मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर छह जून को वाशिंगटन आएंगे. वह सात जून को व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात करेंगे और आठ जून को अमेरिकी कांग्रेस की एक संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे.