ओबामा के उपर से उडान भरने के बाद अमेरिकी वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त

वाशिंगटन : कोलोराडो में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के भाषण स्थल के उपर उडान भरने के कुछ ही समय बाद अमेरिकी वायु सेना के विशिष्ट थंडरबर्ड दल का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि वायु सेना के अधिकारी के मुताबिक, विमान का चालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2016 10:33 AM

वाशिंगटन : कोलोराडो में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के भाषण स्थल के उपर उडान भरने के कुछ ही समय बाद अमेरिकी वायु सेना के विशिष्ट थंडरबर्ड दल का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि वायु सेना के अधिकारी के मुताबिक, विमान का चालक विमान से सुरक्षित बाहर निकल आया था और उसकी चिकित्सकीय जांच की जा रही है.कल की दुर्घटना के बाद एयरफोर्स वन के जरिए वाशिंगटन रवाना होने से पहले ओबामा ने पीटरसन एयरफोर्स बेस के चालक से मुलाकात की.

राष्ट्रपति के साथ दौरे पर गये संवाददाताओं के मुताबिक, ओबामा ने इस बात पर संतोष जताया कि चालक को कोई चोट नहीं आई और उन्होंने देश की सेवा करने के लिए उसका धन्यवाद किया. अधिकारी ने बताया कि एफ-16 थंडरबर्ड कोलोराडो स्प्रग्सिं में आयोजित यूएस एयरफोर्स एकेडमी के स्नातक सत्र के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान उडान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

गौरतलब है कि ओबामा इसी जगह जनसभा को संबोधित कर रहे थे. दुर्घटना पीटरसन एयरफोर्स बेस से करीब छह मील (नौ किलोमीटर) की दूरी पर हुई. वायुसेना के अधिकारी ने बताया कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की जांच की जा रही है.