अमेरिका चुनाव : सर्वे में ट्रंप को बढत, हिलेरी और सैंडर्स के बीच नजदीकी मुकाबला

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के प्रबल दावेदार डोनाल्ड ट्रंप को 40 प्रतिशत रिपब्लिकन मतदाताओं का रिकॉर्ड समर्थन प्राप्त है जबकि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने की प्रबल दावेदार हिलेरी क्लिंटन को सीनेटर बर्नी सैंडर्स कडी टक्कर दे रहे हैं. चुनाव पूर्व ताजा सर्वेक्षण में यह बात कही गई है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 19, 2016 9:13 AM

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के प्रबल दावेदार डोनाल्ड ट्रंप को 40 प्रतिशत रिपब्लिकन मतदाताओं का रिकॉर्ड समर्थन प्राप्त है जबकि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने की प्रबल दावेदार हिलेरी क्लिंटन को सीनेटर बर्नी सैंडर्स कडी टक्कर दे रहे हैं. चुनाव पूर्व ताजा सर्वेक्षण में यह बात कही गई है. एनबीसी न्यूज और द वाल स्टरीट जर्नल के चुनाव पूर्व ताजा सर्वेक्षण के अनुसार ट्रंप को 40 प्रतिशत रिपब्लिकन प्राइमरी मतदाताओं का समर्थन प्राप्त है जबकि टेड क्रूज को 35 प्रतिशत और ओहायो के गवर्नर जॉन कैसिच को 24 प्रतिशत मतदाताओं का समर्थन प्राप्त है.

सर्वेक्षण के अनुसार डेमोक्रेटिक पार्टी के सैंडर्स ने 46.3 प्रतिशत समर्थन हासिल करके 47.7 प्रतिशत का समर्थन पाने वाली हिलेरी को प्राइमरी चुनावों में मिली बढत लगभग खत्म कर दी है. हालांकि डेलीगेट संख्या के मामले में हिलेरी की बढत के मद्देनजर सैंडर्स के लिए पूर्व विदेश मंत्री को डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार बनने से रोकना आसान नहीं होगा.

डेमोक्रेट फ्रेड यांग के साथ मिलकर सर्वेक्षण कराने वाले रिपब्लिकन बिल मैक्लनटर्फ ने कहा, ‘इस प्राइमरी के समाप्त होने के बाद वह मजबूत बढत हासिल नहीं कर रही है. खामियां दिख रही हैं और वह बढत खो रही हैं.’

Next Article

Exit mobile version