डर के आगे जीत है

कई ऐसे बॉलीवुड कलाकार हैं, जो परदे पर तो कुछ भी करते दिखते हैं, लेकिन उन्होंने रीयल लाइफ में भी अपने डर का मुकाबला किया. अपनी कमजोरियों को हरा कर आगे निकलनेवाले इन एक्टर्स पर अनुप्रिया अनंत की रिपोर्ट.... फिल्म धूम 3 को देखने के बाद यह साफ है कि आमिर खान ने किस तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2013 12:21 PM

कई ऐसे बॉलीवुड कलाकार हैं, जो परदे पर तो कुछ भी करते दिखते हैं, लेकिन उन्होंने रीयल लाइफ में भी अपने डर का मुकाबला किया. अपनी कमजोरियों को हरा कर आगे निकलनेवाले इन एक्टर्स पर अनुप्रिया अनंत की रिपोर्ट.

फिल्म धूम 3 को देखने के बाद यह साफ है कि आमिर खान ने किस तरह अपने डर को दूर भगाया है. आमिर खान समेत कई फिल्मी हस्तियों ने स्वीकारा है कि उन्होंने अपने डर को फिल्मों की वजह से ही खत्म किया है.

कट्रीना की बाइक राइडिंग : कट्रीना कैफ मानती हैं कि उनकी बांहें उनकी कमजोरी हैं और वह उसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर पातीं. लेकिन धूम 3 में उन्होंने अपनी इसी कमजोरी को हराया है. ज्यादातर दृश्यों में उनके हाथ के ही करतब अधिक दिखे हैं. यही नहीं, ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ के लिए बाइक चलाना भी सीखा.

शाहिद कपूर ने सीखी फ्लाइंग : शाहिद कपूर को ऊंचाईयों से काफी डर लगता था. लेकिन उन्होंने फिल्म मौसम के लिए बकायदा ट्रेनिंग ली और जी 6 लेवल पर फ्लाइंग किया. शाहिद पहले बॉलीवुड एक्टर हैं, जिन्हें वास्तविक एफ 16 में बैठने का मौका मिला.

ऋतिक रोशन को मिले शब्द : ऋतिक रोशन ने फिल्मों की वजह से ही अपनी हकलाने की कमजोरी को दूर किया. वे स्वीकार करते हैं कि फिल्मों ने उनमें आत्मविश्वास दिलाया कि वह स्पष्ट बोल सकते हैं. माधुरी दीक्षित ने भी गुलाब गैंग में कई ऐसे स्टंट किये हैं, जिन्हें फिल्माने में उन्हें पहले काफी डर लगता था.

लारा का खत्म हुआ पानी से डर
लारा दत्ता को भी आमिर खान की तरह ही पानी से बहुत डर लगता था. लेकिन फिल्म ब्लू के लिए उन्होंने नेशनल लेवल कोच से स्वीमिंग सीखने की खूब प्रैक्टिस की. ब्लू की वजह से ही लारा ने हाइड्रो फोबिया को खत्म किया.

आमिर ने दूर किया अपना डर
आमिर इमोशनल फिल्में करने में माहिर रहे हैं, लेकिन पहली बार उन्होंने धूम 3 में कंफर्ट जोन से बाहर आकर खतरनाक स्टंट किये. जिन्हें वह करने से पहले घबराते थे. इसके लिए एक सर्कस जिम्‍नास्ट की सारी ट्रेनिंग ली. टैप डांस सीखा. पहले उन्हें लगता था कि यह काफी आसान है, लेकिन जब उन्होंने इसे सीखना शुरू किया तो काफी मशक्कत करनी पड़ी. सिर्फ धूम 3 ही नहीं, फिल्म तलाश के दौरान तैराकी सीखी. इससे पहले उन्हें पानी से काफी डर लगता था. चूंकि इसमें स्कूबा डाइविंग का खास सीन था, तो उन्हें तैराकी भी सीखनी पड़ी.

मैं कई सालों से टैपिंग सीखना चाहता था, लेकिन सीख नहीं पा रहा था. मैं खुशनसीब हूं कि आदित्य ने मुङो इसकी तैयारी के लिए तीन महीने का मौका दिया और मैं इसे बखूबी सीख पाया. मेरे लिए धूम 3 से मिली यह सबसे बड़ी अचीवमेंट है.

– आमिर खान