ओबामा ने मैरिक गारलैंड को SC का न्यायाधीश मनोनीत किया, चुके श्रीनिवासन

वाशिंगटन : बराक ओबामा ने अमेरिका के कानूनी मामलों के सबसे तेजतर्रार व्यक्ति मैरिक गारलैंड को आज सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश मनोनीत किया है. भारतीय मूल के श्रीनिवासन पर तरजीह देते हुए यह नियुक्ति की गई है. ओबामा ने यह ऐलान तब किया है जब सीनेट के रिपब्लिकन सदस्यों ने चुनावी साल में ऐसा फैसला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 10:44 PM

वाशिंगटन : बराक ओबामा ने अमेरिका के कानूनी मामलों के सबसे तेजतर्रार व्यक्ति मैरिक गारलैंड को आज सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश मनोनीत किया है. भारतीय मूल के श्रीनिवासन पर तरजीह देते हुए यह नियुक्ति की गई है. ओबामा ने यह ऐलान तब किया है जब सीनेट के रिपब्लिकन सदस्यों ने चुनावी साल में ऐसा फैसला लिए जाने के खिलाफ चेतावनी दी थी.

डिस्ट्रक्टि ऑफ कोलंबिया सर्किट के यूएस कोर्ट ऑफ अपील के चीफ जज गारलैंड :63: का नामांकन पिछले महीने कंजरवेटिव पृष्ठभूमि के न्यायमूर्ति अंतोनीन स्कालिया का अचानक निधन होने के बाद किया गया था.