फिलिपीन ने जब्त किया उ. कोरियाई जहाज

मनीला : फिलिपीन ने उत्तर कोरिया द्वारा हाल ही में किए गए परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षणों के बाद उस पर लगाए गए संयुक्त राष्ट्र के नए एवं कडे प्रतिबंधों के तहत उसका एक पोत जब्त कर लिया है. फिलिपीन के राष्ट्रपति के प्रवक्ता मानोलो क्विजोन ने सरकारी रेडियो स्टेशन ‘रेडयो एनजी बायन’ को बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2016 12:28 PM

मनीला : फिलिपीन ने उत्तर कोरिया द्वारा हाल ही में किए गए परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षणों के बाद उस पर लगाए गए संयुक्त राष्ट्र के नए एवं कडे प्रतिबंधों के तहत उसका एक पोत जब्त कर लिया है. फिलिपीन के राष्ट्रपति के प्रवक्ता मानोलो क्विजोन ने सरकारी रेडियो स्टेशन ‘रेडयो एनजी बायन’ को बताया कि 6,830 टन वजन के मालवाहक जहाज जिन तेंग को राजधानी मनीला के उत्तर पूर्वी स्यूबिक बंदरगाह से जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उत्तर कोरियाई मालवाहक जहाज जिन तेंग पिछले तीन दिन से स्यूबिक बंदरगाह पर लंगर डाले हुए है. प्रवक्ता के अनुसार, इसके चालक दल को वापस भेज दिया जाएगा.

संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध बुधवार को लगाए. क्विजोन ने कहा ‘‘ उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को लेकर पूरी दुनिया चिंतित है. संयुक्त राष्ट्र का सदस्य होने के नाते फिलिपीन को भी इन प्रतिबंधों को लागू करने की अपनी जिम्मेदारी पूरी करनी है.’ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चार्ल्स जोस ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र का एक दल बंदरगाह में खडे पोत का निरीक्षण करने के लिए जा सकता है. यह बंदरगाह अमेरिका के एक पूर्व नौसैनिक अड्डे के समीप है.