सुरेश प्रभु : रेल मंत्री
नरेन्द्र मोदी की सरकार में सुरेश प्रभु की गिनती बेहद प्रतिभाशाली मंत्रियों में होती है. महाराष्ट्र राज्य से ताल्लुक रखने वाले प्रभु कामर्स से स्नातक है. उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री भी ली है. पेशे से चार्टड अकाउटेंट और सीए की परीक्षा पास करने वाले सुरेश प्रभु पिछली एनडीए सरकार में भी मंत्री […]
नरेन्द्र मोदी की सरकार में सुरेश प्रभु की गिनती बेहद प्रतिभाशाली मंत्रियों में होती है. महाराष्ट्र राज्य से ताल्लुक रखने वाले प्रभु कामर्स से स्नातक है. उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री भी ली है. पेशे से चार्टड अकाउटेंट और सीए की परीक्षा पास करने वाले सुरेश प्रभु पिछली एनडीए सरकार में भी मंत्री थे. बतौर मंत्री उन्होंने एनडीए के शासन काल में उद्योग मंत्रालय, वन व पर्यावरण मंत्रालय और ऊर्जा मंत्रालय संभाला. उर्जा मंत्रालय में कई ऐसे महत्वपूर्ण कदम उठाये , जिसका देश पर सकरात्मक प्रभाव पड़ा. प्रतिष्ठित मैगजीन "एशियावीक" ने इन्हें देश के तीन सबसे प्रतिभावान लीडर की रेटिंग दी .
महाराष्ट्र के राजपुर से सांसद रहे सुरेश प्रभु रेल मंत्री बनाने का पहले कई अड़चने थी. इसमें सबसे बड़ी बाधा सुरेश प्रभु शिवसेना पार्टी से संबंध रखते है. शिवसेना भाजपा की सहयोगी पार्टी है. ऐसी हालत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विवाद की परवाह नहीं करते हुए कहा कि
