ओबामा प्रशासन की ओर से पाकिस्तान को 86 करोड डॉलर की मदद

वाशिंगटन : ओबामा प्रशासन ने पाकिस्तान के लिए 86 करोड डॉलर की मदद का प्रस्ताव दिया है. इसमें 26.5 करोड डॉलर सैन्य उपकरणों के लिए है. अमेरिका ने कहा है कि यह राशि पाकिस्तान को आतंकियों से लडने, परमाणु हथियारों को सुरक्षित करने और भारत के साथ संबंध सुधारने में मदद करेगी. हालांकि राष्ट्रपति बराक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 10, 2016 1:51 PM

वाशिंगटन : ओबामा प्रशासन ने पाकिस्तान के लिए 86 करोड डॉलर की मदद का प्रस्ताव दिया है. इसमें 26.5 करोड डॉलर सैन्य उपकरणों के लिए है. अमेरिका ने कहा है कि यह राशि पाकिस्तान को आतंकियों से लडने, परमाणु हथियारों को सुरक्षित करने और भारत के साथ संबंध सुधारने में मदद करेगी. हालांकि राष्ट्रपति बराक ओबामा के बजट प्रस्तावों में पाकिस्तान का कोई जिक्र नहीं था. विदेश मंत्री जॉन कैरी ने अपने प्रस्तावों में कहा कि बजट में पाकिस्तान के साथ संबंध बनाये रखने और ‘चरमपंथी संगठनों को तोडने, निष्क्रिय करने एवं हराने’ की दिशा में आगे बढने के लिए 85.98 करोड डॉलर का प्रावधान है.

कैरी ने अपने प्रस्तावों में कहा, ‘यह कोष देश के उग्रवाद-विरोधी अभियानों को, स्थिरता को, आर्थिक वृद्धि को और सामाजिक सुधार को सहयोग देगा.’ विदेश मंत्रालय ने विदेशों में आकस्मिक अभियानों (ओसीओ) कोष के तहत पाकिस्तान को मदद के इस प्रावधान के बारे में कहा, ‘पाकिस्तान अमेरिका की आतंकवाद रोधी रणनीति के, अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया के, परमाणु अप्रसार प्रयासों और दक्षिणी एवं मध्य एशिया में आर्थिक एकीकरण के केंद्र में है.’

Next Article

Exit mobile version