पूर्वी रुस में 7.0 तीव्रता का भूकंप, सहमे लोग

हांगकांग : पूर्वी रुस में आज 7.0 तीव्रता का तीव्र भूकंप आया. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण :यूएसजीएस: ने इसकी पुष्‍टि की. यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप अंतरराष्ट्रीय समयानुसार देर रात तीन बजकर 25 मिनट पर आया जिसका केंद्र रुस के पूर्वोत्तर में स्थित येलीजोवो शहर से करीब 95 किलोमीटर दूर 160 किलोमीटर गहराई पर था.... राष्ट्रीय एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2016 10:16 AM

हांगकांग : पूर्वी रुस में आज 7.0 तीव्रता का तीव्र भूकंप आया. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण :यूएसजीएस: ने इसकी पुष्‍टि की. यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप अंतरराष्ट्रीय समयानुसार देर रात तीन बजकर 25 मिनट पर आया जिसका केंद्र रुस के पूर्वोत्तर में स्थित येलीजोवो शहर से करीब 95 किलोमीटर दूर 160 किलोमीटर गहराई पर था.

राष्ट्रीय एवं प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्रों ने बताया कि इस भूकंप से सुनामी आने का कोई खतरा नहीं है. भूकंप के कारण किसी के हताहत होने या अन्य किसी प्रकार का नुकसान होने की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है. यह भूकंप प्रशांत महासागर के निकट ‘‘रिंग ऑफ फायर” के नजदीक के एक इलाके में आया है जहां अकसर भूकंप आते रहते हैं और ज्वालामुखी फटने का खतरा बना रहता है.