‘मैं कम से कम 800 बच्चों का बाप तो हूँ’

नताली मॉर्टन और साराह बेल ... विक्टोरिया डर्बीशायर प्रोग्राम साइमन वॉटसन साइमन वॉटसन का दावा है कि हर हफ़्ते उनका एक बच्चा दुनिया के किसी हिस्सी में जन्म लेता है. 41 वर्षीय वॉटसन कहते हैं, "मेरा अनुमान है कि अब तक मैं क़रीब 800 बच्चों का पिता बन चुका हूँ. संभव है कि अगले चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 12:53 PM
'मैं कम से कम 800 बच्चों का बाप तो हूँ' 4

साइमन वॉटसन

साइमन वॉटसन का दावा है कि हर हफ़्ते उनका एक बच्चा दुनिया के किसी हिस्सी में जन्म लेता है.

41 वर्षीय वॉटसन कहते हैं, "मेरा अनुमान है कि अब तक मैं क़रीब 800 बच्चों का पिता बन चुका हूँ. संभव है कि अगले चार साल में मेरे 1000 बच्चे हों."

वो एक हज़ार बच्चों के पिता बनकर विश्व रिकॉर्ड कायम करना चाहते हैं.

चौंकिए मत, वॉटसन एक अनाधिकृत शुक्राणु डोनर हैं जो केवल 50 पाउंड में अपने शुक्राणु देते हैं. उनके ज़्यादातर ‘ग्राहक’ उन्हें फ़ोसबुक पर मिलते हैं.

अगर किसी निजी क्लीनिक में महिलाएं अपना इलाज कराएं तो हर चरण का ख़र्च 500 से 1000 पाउंड बैठता है.

वॉटसन कहते हैं, "स्पेन से लेकर ताईवान तक कई देशों में मेरे बच्चे है. मैं तो अपने नाम का एक विश्व रिकॉर्ड कायम करना चाहता हूं जिसे कोई न तोड़ सके."

'मैं कम से कम 800 बच्चों का बाप तो हूँ' 5

वॉटसन हर तीन महीने में खुद का यौन रोगों के लिए मेडिकल परीक्षण कराते हैं. साथ ही वो अपने हॉस्पिटल सर्टिफिकेट को आॅनलाइन भी पोस्ट करते रहते हैं.

वॉटसन कहते हैं, "निजी क्लीनिक में जाना हर किसी के लिए संभव नहीं है और मरीज़ों को काफी अड़चनों से गुज़रना पड़ता है. लेकिन मेरे जैसे डोनरों से मिलना काफी आसान होता है."

वो कहते हैं, "आप किसी होटल में या कहीं भी मिल सकते हैं और कुछ ही देर में आपका काम हो जाता है. उसके बाद आप अपने रास्ते निकल जाते हैं और मैं अपने."

हालांकि आलोचकों का कहना है कि यह ग़ैर-कानूनी तो नहीं लेकिन अनाधिकृत डोनरों के शुक्राणु इस्तेमाल करने की वजह से महिलाओं में संक्रमण का ख़तरा बढ़ जाता है.

'मैं कम से कम 800 बच्चों का बाप तो हूँ' 6

लॉरा विटजेन्स- ‘ऐसे शुक्राणु पाने में बात बिगड़ जाए तो स्थिति भयावह हो सकती है.’

नेशनल गेमेट डोनेशन ट्रस्ट की मुख्य कार्यकारी अधिकारी लॉरा विटजेन्स कहती हैं, "इस तरह के डोनरों से शुक्राणु लेने में आम तौर पर कोई गड़बड़ तो नहीं होती लेकिन यदि कुछ ग़लत हो जाए तो स्थिति बहुत भयावह हो जाती है."

उन्होंने बताया, "यदि मामला बिगड़ जाए तो ऐसे कई मामले हैं जब महिलाएँ यौन उत्पीड़न या बलात्कार का आरोप लगा सकती हैं."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)