चीन : सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत

बीजिंग : चीन में एक ट्रक के पलटकर एक तिपहिया वाहन को कुचल देने से सात लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य लोग घायल हो गये तिपहिया वाहन में 11 किसान सवार थे.... शहर की सरकार ने आज बताया कि ग्वांग्शी झुयांग स्वायत्त क्षेत्र की लैबिन सिटी में शिंगबिन जिले की एक ग्रामीण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 10:47 AM

बीजिंग : चीन में एक ट्रक के पलटकर एक तिपहिया वाहन को कुचल देने से सात लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य लोग घायल हो गये तिपहिया वाहन में 11 किसान सवार थे.

शहर की सरकार ने आज बताया कि ग्वांग्शी झुयांग स्वायत्त क्षेत्र की लैबिन सिटी में शिंगबिन जिले की एक ग्रामीण सड़क पर कल सफेद चीनी से भरा ट्रक पलट गया और उसने एक तिपहिया वाहन को कुचल दिया.

दो किसान तिपहिया वाहन से बाहर की ओर जाकर गिरे जबकि नौ अन्य उसमें फंस गये. उनमें से सात की बाद में अस्पताल में मौत हो गयी.

गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों की हालत स्थिर है और अन्य दो को मामूली चोटें आयी हैं.