इस्लाम की राह भटकने के आरोप में आईएस लड़ाके ने कर दी मां की हत्या

लंदन : आईएस के लड़ाकों के खतरनाक मंसूबे और उनके खौफनाक चेहरे का वीडियो समय समय पर आता रहता है लेकिन क्या कोई अपनी मां की हत्या सरेआम यह कहकर कर सकता है कि उसकी मां धर्म का रास्ता भटक गयी. आईएस के एक लड़ाके ने अपनी मां की सरेआम हत्या कर दी. उसने आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 5:53 PM

लंदन : आईएस के लड़ाकों के खतरनाक मंसूबे और उनके खौफनाक चेहरे का वीडियो समय समय पर आता रहता है लेकिन क्या कोई अपनी मां की हत्या सरेआम यह कहकर कर सकता है कि उसकी मां धर्म का रास्ता भटक गयी. आईएस के एक लड़ाके ने अपनी मां की सरेआम हत्या कर दी. उसने आरोप लगाया कि उसकी मां धर्म का रास्ता भटक गयी.

आईएस के 20 वर्षीय लड़ाके अली सक्र अल- कासम ने अपनी मां की भीड़ में हत्या कर दी. हत्या से पहले उसने अपने मां पर धर्म से भटकने और इस्लाम का रास्ता ना अपनाने का आऱोप लगाया. इस्लामिक संगठन में ऐसे लोगों की सार्वजनिक हत्या कर दी जाती है जो लोग धर्म का रास्ता नहीं अपनाते या इस्लाम के रास्ते से भटक जाते हैं
ह्यूमन राइट्स के अनुसार अली सक्र अल- कासम की मां उसे रक्का से बाहर जाने औऱ इस खून खराबे से दूर रहने की सलाह दे रही थी. उसकी मां चाहती थी कि दोनों किसी दूसरी जगह जाकर सुकून की जिंदगी गुजारे लेकिन कासम इसके लिए राजी नहीं था. उसने जब अपनी मां के विचार अपने बड़े कमांडरों को बताया तो शिर्फ कमांडरों ने मां की हत्या का फरमान सुना दिया. इतना ही नहीं मां की हत्या का काम भी बेटे को सौंप दिया. कासम की मां एक पोस्टऑफिस में काम करती थी उसे उसी पोस्टऑफिस के बाहर सबके सामने मौत के घाट उतार दिया. कासम ने भी धर्म और इस्लाम के रास्ते पर जलने की शनक में अपनी मां की हत्या कर दी.