संकट खत्म करने के लिए नेपाल में नया फ्रंट
काठमांडो : नेपाल के तीन प्रमुख राजनीतिक दल और मधेसी फ्रंट नये संविधान को लेकर देश में पैदा राजनीतिक संकट खत्म करने की कोशिश में प्रदर्शनकारी संगठन द्वारा रखी गयी मांगों पर समान्य आधार खोजने के लिए कार्यबल बनाने का फैसला किया है.... नेपाल में सत्तारूढ़ गठबंधन सीपीएन यूएमएल और सीपीएन-माओवादी, मुख्य विपक्षी नेपाली कांग्रेस […]
काठमांडो : नेपाल के तीन प्रमुख राजनीतिक दल और मधेसी फ्रंट नये संविधान को लेकर देश में पैदा राजनीतिक संकट खत्म करने की कोशिश में प्रदर्शनकारी संगठन द्वारा रखी गयी मांगों पर समान्य आधार खोजने के लिए कार्यबल बनाने का फैसला किया है.
नेपाल में सत्तारूढ़ गठबंधन सीपीएन यूएमएल और सीपीएन-माओवादी, मुख्य विपक्षी नेपाली कांग्रेस और प्रदर्शनकारी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक मधेसी फ्रंट ने काठमांडू में प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर इससे संबंधित बातचीत की. सूत्रों के हवाले से माने तो बातचीत काफी सकारात्मक रही. बैठक में मौजूद रहे नेपाली कांग्रेस के महासचिव प्रकाश सिंह ने कहा कि उन्होंने प्रदर्शनकारी मधेसी दलों द्वारा सौंपी गयी 11प्वाइंट वाले संबंध में समान आधार खोजने के लिए एक कार्यबल बनाने का फैसला किया है.
