नाइजीरियाई सैनिकों ने 12 की हत्या की
लागोस (नाइजीरिया) : एक शिया नेता की पत्नी ने कहा है कि एक इस्लामी मूवमेंट के तहत की जा रही घेराबंदी में सैनिकों ने कम से कम 12 लोगों की हत्या कर दी। इस्लामी मूवमेंट पर सेना प्रमुख को जान से मारने की कोशिश करने का आरोप है. जीनाह इब्राहीम ने कहा कि सैनिकों द्वारा […]
लागोस (नाइजीरिया) : एक शिया नेता की पत्नी ने कहा है कि एक इस्लामी मूवमेंट के तहत की जा रही घेराबंदी में सैनिकों ने कम से कम 12 लोगों की हत्या कर दी। इस्लामी मूवमेंट पर सेना प्रमुख को जान से मारने की कोशिश करने का आरोप है. जीनाह इब्राहीम ने कहा कि सैनिकों द्वारा किए गए हमले में दर्जनों लोग जख्मी हुए हैं जो कल उनके जारिया शहर स्थित घर पर हुआ। यह शहर उत्तरी नाइजीरिया में है.
सैन्य प्रवक्ता कर्नल सनी उस्मान ने कहा कि सैकडों शिया ‘खतरनाक हथियार’ ले कर कल जा रहे थे और उनमें से कुछ ने जनरल तुकुर बुराताई के काफिले पर गोलीबारी की जो कि उनकी हत्या करने की सुनियोजित कोशिश थी. जीनाह ने कहा कि इसके बाद सैनिकों ने शेख इब्राहीम जकजकी की पूर्व नियोजित हत्या करने के तहत उनके घर को घेर लिया और हमला बोल दिया. जकजकी नाइजीरिया में शांतिपूर्ण सुधारों के पक्षधर हैं.
