नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मिलाया हाथ

पेरिस : जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर चल रही संयुक्त राष्ट्र की बैठक में भाग लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक दोनों प्रधानमंत्रियों की यह मुलाकात जलवायु पर हो रहे समिट से अलग हुई.... गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का शेड्यूल काफी व्यस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 4:46 PM

पेरिस : जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर चल रही संयुक्त राष्ट्र की बैठक में भाग लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक दोनों प्रधानमंत्रियों की यह मुलाकात जलवायु पर हो रहे समिट से अलग हुई.

गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का शेड्यूल काफी व्यस्त है और वे जलवायु परिवर्तन में शामिल पक्षों के 21वें सत्र को सोमवार की शाम आज ही संबोधित करने वाले हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री शाम को पांच बजे भारतीय मंडप का भी उद्घाटन करेंगे.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन 32 राष्ट्राध्यक्षों के संबोधन के बाद होगा. पीएम मोदी रविवार को पेरिस पहुंचे हैं और इस दौरान वो अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ भी द्विपक्षीय बैठक में भी शामिल होंगे.

हालांकि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता द्वारा पीएम मोदी से नवाज शरीफ के मिलने की तस्वीर भी ट्वीटर पर अपलोड की गयी है. जिसमें दिख रहा है कि काफी खुशनुमा माहौल में प्रधानमंत्री मोदी नवाज शरीफ से मिल रहे हैं.