चीन में 4,500 डायपर्स के साथ प्रेमिका को किया प्रोपोज
बीजिंग: हाथों में हीरे जडी अंगूठी लेकर प्रेमिका को प्रोपोज करने के बजाए चीन के एक व्यक्ति ने 4,500 डायपर्स के साथ उससे जीवन भर का साथ मांगा.फेंग उपनाम वाले इस व्यक्ति को जब पता चला कि उसकी प्रेमिका गर्भवती है तो उसने विवाह का प्रस्ताव रखने की योजना बनायी. दोनों पिछले दो वर्षों से […]
बीजिंग: हाथों में हीरे जडी अंगूठी लेकर प्रेमिका को प्रोपोज करने के बजाए चीन के एक व्यक्ति ने 4,500 डायपर्स के साथ उससे जीवन भर का साथ मांगा.फेंग उपनाम वाले इस व्यक्ति को जब पता चला कि उसकी प्रेमिका गर्भवती है तो उसने विवाह का प्रस्ताव रखने की योजना बनायी. दोनों पिछले दो वर्षों से साथ रह रहे थे.
चाइना डेली की खबर के अनुसार, फेंग ने अपने दोस्तों की मदद से इन 4,500 डायपर्स के बैग को बडे से दिल की आकार में सजाया. फेंग ने अपनी दिल की बात खास अंदाज से बताने के लिए गुआंगदोंग प्रांत के गुआंगझोंग शहर में पर्ल नदी के किनारे की एक जगह चुनी.फेंग ने वहां ड्रोन से लाया गया डायपर का एक पैकेट अपनी प्रेमिका को दिया. बैग खुलने पर प्रेमिका की खुशी का ठिकाना ना रहा, उसके भीतर विवाह के प्रस्ताव के लिए हीरे जडी अंगूठी थी.
फेंग ने अपनी प्रेमिका को प्रोपोज करते हुए कहा, ‘‘अभी से, तुम्हारी खुशियां और बच्चे की खुशियां मेरी जिम्मेदारी हैं. मुझसे विवाह कर लो.’ इस अनोखे प्रोपोजल के बाद फेंग की प्रेमिका ने विवाह के लिए हां कह दिया.
