नन बैंकिंग कंपनी पर छापा

जमुई : शहर के कचहरी मार्ग स्थित नन बैंकिंग कंपनी वेज ग्रुप कार्यालय में मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी की. कार्यालय कर्मचारियों से लंबी पूछताछ के बाद सही कागजात उपलब्ध नहीं कराये जाने के बाद एएसपी ने कार्यालय को सील करने का आदेश दिया. बताते चलें कि जमुई में वेज ग्रुप की कंपनी बीते दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2013 5:25 AM

जमुई : शहर के कचहरी मार्ग स्थित नन बैंकिंग कंपनी वेज ग्रुप कार्यालय में मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी की. कार्यालय कर्मचारियों से लंबी पूछताछ के बाद सही कागजात उपलब्ध नहीं कराये जाने के बाद एएसपी ने कार्यालय को सील करने का आदेश दिया. बताते चलें कि जमुई में वेज ग्रुप की कंपनी बीते दो वर्षो से कारोबार कर रही थी. कंपनी में कार्यरत कर्मियों के अनुसार, रियल स्ट्रीट विजनेश में लोगों से पैसा लेकर इनवेस्ट करायी जा रही थी.

जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के खुटकट निवासी देवव्रत कुमार ने उक्त कंपनी के अधिकारियों पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए सीजेएम की अदालत में परिवाद पत्र दायर किया था. अदालत द्वारा कंपनी के कर्मियों पर एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया था.