नीतीश-लालू में जिन्ना का जिन्न : गिरिराज

पटना : भारतीय जनता पार्टी ने अब नीतीश कुमार के 2005 के भाषण को चुनावी मुद्दा बना दिया है. अपनी आक्रामक बयानबाजी के लिए पहचाने जाने वाले भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने आज एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि नीतीश कुमार व लालू प्रसाद में जिन्ना का जिन्न प्रवेश कर गया है. वे बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 4:30 PM

पटना : भारतीय जनता पार्टी ने अब नीतीश कुमार के 2005 के भाषण को चुनावी मुद्दा बना दिया है. अपनी आक्रामक बयानबाजी के लिए पहचाने जाने वाले भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने आज एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि नीतीश कुमार व लालू प्रसाद में जिन्ना का जिन्न प्रवेश कर गया है. वे बिहार को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं. गिरिराज सिंह ने लिखा है कि देखिए कैसे जिन्ना का जिन्न नीतीश हिंदुओं का आरक्षण काट कर मुसलिमों को देने की बात पार्लियामेंट में कह रहे हैं.

इस ट्वटी के साथ गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार के संसद में दिये गये भाषण का वीडियो अटैच किया है. इसके अलावा उन्होंने अपने टि्वटर एकाउंट में भाजपा के द्वारा आज बिहार के अखबारों में छपवाये गये विज्ञापन को भी अटैच किया है.

इस विज्ञापन में नीतीश कुमार पर निशाना साधा गया है कि माननीय सुशासन बाबू आपको याद है 24 अगस्त 2005 को लोकतंत्र के मंदिर यानी देश की संसद में सबके सामने अध्यक्ष महोदय से आपने क्या कहा था? संप्रदाय विशेष का वोट पाने के लिए दलितों एवं पिछड़ों को मिले आरक्षण में सेंध लगाने की आपकी मंशा क्या पुरानी नहीं है? आइए आपको याद दिलाते हैं… इसके बाद नीतीश के भाषण उद्धृत किया गया है, जिसमें वे मुसलिमों की दलित जातियों केा अनुसूचित जाति में शामिल करने की पैरवी कर रहे हैं, साथ ही यह कह रहे हैं कि मुसलिमों व ईसाइयों की संख्या धर्म परिवर्तन से बढी है.