मोदी की ”तांत्रिक” वाले बयान पर नीतीश ने कहा ”तानाशाह”
हाजीपुर /पटना : बिहार विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर हैं. इसी कड़ी में धुंआधार रैलियों को संबोधित कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाजीपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. नीतीश कुमार ने एनडीए और पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि हम लोगों के विरोधी […]
हाजीपुर /पटना : बिहार विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर हैं. इसी कड़ी में धुंआधार रैलियों को संबोधित कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाजीपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. नीतीश कुमार ने एनडीए और पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि हम लोगों के विरोधी बौखलाए हुए हैं. पहले और दूसरे चरण के चुनाव के बाद उनका मुंह लटक गया है. नीतीश कुमार ने ट्वीट कर भी नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर हमला बोला नीतीश कुमार ने कहा कि शाह और तानाशाह की जोड़ी को इन चुनावों में बिहार की जनता ने ‘लोक-तांत्रिक’ शक्तियों की ताकत का एहसास करा दिया है.
शाह और तानाशाह की जोड़ी को इन चुनावों में बिहार की जनता ने 'लोक-तांत्रिक' शक्तियों की ताकत का एहसास करा दिया है| हार सामने देख ये विचलित हैं
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 25, 2015
नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी पीएम बनने के बाद या तो विदेश यात्रा पर जाते हैं नहीं तो चुनाव यात्रा पर निकलते हैं. नीतीश कुमार ने बढ़ती महंगाई और दाल की कीमतों पर बढ़ोत्तरी के मसले पर बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दाल की कीमत बढ़ रही है और ये लोग कह रहे हैं कि अच्छा दिन आएगा. अच्छा दिन तो आ गया, पहले बिहार का लोग भात दाल तरकारी खाता था,अब दाल खाने की जरूरत नहीं पड़ती है, या तो तरकारी के साथ भात(चावल) खाईए, या माड़ भात पर गुजारा करिए. दाल लोगों की थाली से गायब हो गया. इन लोगों को फुरसत नहीं है देखने की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी के लोग जब साथ थे तो मेरी तारीफ करते नहीं थकते थे. आजकल निंदा करते नहीं थकते. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के युवा प्रतिभाशाली हैं और वह कोई भी परीक्षा पास कर अपना जॉब ले लेते हैं. लेकिन अंग्रेजी नहीं जानने से उन्हें समस्या होती है. नीतीश ने कहा कि हर युवा के लिए मुफ्त में अंग्रेजी सिखाने की व्यवस्था कराएंगे. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के पैकेज पर हमला बोलते हुए कहा कि देना ही था तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे देते हम भी आपको धन्यवाद देते.
