भारत, अमेरिका अपने संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाना जारी रखेंगे : वर्मा

ह्यूस्टन : अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक ने कहा कि उनके देश और भारत ने रक्षा, आतंकवाद का मुकाबला, वैश्विक स्वास्थ्य, साइबर सुरक्षा और गहन अंतरिक्ष अन्वेषण के क्षेत्र में अपने संबंधों को मजबूत किया है और आने वाले महीनों में दोनों देश द्विपक्षीय सहयोग को नई उंचाइयों तक पहुंचाने के लिए काम जारी रखेंगे.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2015 9:51 AM

ह्यूस्टन : अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक ने कहा कि उनके देश और भारत ने रक्षा, आतंकवाद का मुकाबला, वैश्विक स्वास्थ्य, साइबर सुरक्षा और गहन अंतरिक्ष अन्वेषण के क्षेत्र में अपने संबंधों को मजबूत किया है और आने वाले महीनों में दोनों देश द्विपक्षीय सहयोग को नई उंचाइयों तक पहुंचाने के लिए काम जारी रखेंगे.

भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा ने कहा ‘‘हमारे रणनीतिक सहयोग में, हमने अपने सैन्य संबंधों को गहरा किया है. अब हम संयुक्त अभियानों की ओर हैं, हमने रक्षा सामग्री का संयुक्त उत्पादन किया है और हमने दोनों देशों की आबादी को सुरक्षित रखने में मदद के लिए करीबी एवं परिणामोन्मुखी आतंकवाद विरोधी भागीदारी भी विकसित की है.” वह यहां ‘‘इंडो अमेरिकन चैम्बर ऑफ कॉमर्स ऑफ ग्रेटर ह्यूस्टन” (आईएसीसीजीएच) के 16वें सालाना सत्र में बोल रहे थे.

वर्मा ने कहा कि ‘‘स्वाभाविक सहयोगी” और ‘‘बेहतर भागीदार” के तौर पर हम वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा से लेकर कृषि, गहरे समुद्र, गहन अंतरिक्ष अन्वेषण, साइबर सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने तक के क्षेत्र में नई उंचाइयों तक पहुंचाने के लिए अपना सहयोग आगे बढाते रहेंगे. हम अपने काम का साथ साथ विस्तार कर रहे हैं, और हम आने वाले दिनों में भी ऐसा करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमने एशिया प्रशांत महासागर क्षेत्र में सहयोग के लिए अपने दृष्टिकोण को एक समान किया है और दूसरे विश्व युद्ध के बाद कानून आधारित इस व्यवस्था के लिए खडे हैं जो दोनों देशों के अनुकूल हो.