जेटली ने नीतीश की बहस की चुनौती पर उठाये सवाल, जदयू ने फिर ललकारा
नयी दिल्ली : वरिष्ठ भाजपा नेता व केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज जनता परिवार व बिहार चुनाव में महागंठबंधन के नेता नीतीश कुमार पर तीखा राजनीतिक हमला किया. जेटली ने कहा कि मेरे मित्र नीतीश कुमार बार-बार विकास के मुद्दे पर बहस के लिए चुनौती देते हैं, लेकिन बहस किस चीज पर करें? उन्होंने […]
नयी दिल्ली : वरिष्ठ भाजपा नेता व केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज जनता परिवार व बिहार चुनाव में महागंठबंधन के नेता नीतीश कुमार पर तीखा राजनीतिक हमला किया. जेटली ने कहा कि मेरे मित्र नीतीश कुमार बार-बार विकास के मुद्दे पर बहस के लिए चुनौती देते हैं, लेकिन बहस किस चीज पर करें? उन्होंने सवाल उठाया कि बहस गुजरात मॉडल पर हो या नीतीश कुमार की चुनौती पर. उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट आयी, उसमें इज एंड डूइंग बिजनेस के लिए गुजरात को पहला स्थान मिला, जबकि बिहार को 21वां स्थान. बिहार से पीछे सिर्फ पहाडी व पूर्वोत्तर के राज्य हैं, जो उनकी भौगोलिक स्थिति के कारण स्वाभाविक है. जेटली ने कहा कि झारखंड, छत्तीसगढ, व ओडिशा जैसे राज्य जो पिछडे वनवासी क्षेत्र हैं, वे भी टॉप छह में जगह बनाने में कामयाब रहे.
जेटली ने कहा कि अर्थव्यवस्था आंकडों से बोलती है, बहस से नहीं. उन्होंने कहा कि 15 साल लालू प्रसाद ने और 10 साल नीतीश कुमार ने बिहार पर शासन किया, यह एक टर्म नहीं होता, बल्कि इतने समय में एक राजनीतिक युग बन जाता है और इस 25 साल में भी बिहार 21वें स्थान पर है.
जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने अरुण जेटली के इस बयान पर सवाल उठाये. उन्होंने अरुण जेटली को चुनौती दी कि बहस बयानों से नहीं टेबल पर आमने-सामने बैठकर होती है और अरुण जेटली नीतीश कुमार के सामने बैठ कर बहस कर लें. उन्होंने कहा कि जिस गुजरात मॉडल की बात वे कर रहे हैं, वहां के मातृत्व व शिशु मृत्यु दर, ह्यूमन इंडेक्स पर बहस होनी चाहिए.
कांग्रेस दफ्तर में प्रेस कान्फ्रेंस, लोहिया की विरासत का अपमान
अरुण जेटली ने कहा कि अब डॉ राम मनोहर लोहिया के नाम पर राजनीति करने वाले हर शाम कांग्रेस मुख्यालय प्रेस कान्फ्रेंस करने चले जाते हैं. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने लोहिया जी की विरासत को अपमानित किया है. मालूम हो कि महान समाजवादी डॉ राम मनोहर लोहिया ने पूरे जीवन गैर कांग्रेसवाद की राजनीति की और उसकी नीतियों के मुखर विरोधी रहे.
जेटली ने कहा कि हम बिहार चुनाव जीतेंगे और लोकसभा चुनाव के परिणाम को वहां दोहरायेंगे. अरुण जेटली ने यह राजनीतिक टिप्पणी दिल्ली में पंच क्रांति अभियान की लांचिंग के दौरान की है.
अरुण जेटली राजनीति में नये मुहावरे व जुमले गढने वाले शख्स के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने ही सबसे पहले बिहार में लालू प्रसाद व नीतीश कुमार के गंठबंधन पर यह टिप्पणी की थी किजेलजाने वाले और जेल भेजने वाले दोनों एक हो गये हैं.
