46 करोड वर्ष पुराना विचित्र ”समुद्री बिच्छू” का जीवाश्म मिला

वाशिंगटन : अनुसंधानकर्ताओं ने एक विचित्र ‘समुद्री बिच्छू’ के जीवाश्म की खोज की है जो कि 1.5 मीटर लंबा है और इस प्रजाति के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं थी. संभव है कि 46 करोड वर्ष पहले ये पृथ्वी के प्रमुख बडे शिकारी में रहे हों. जीवाश्म की खोज अमेरिका के लोवा में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 1, 2015 5:51 PM

वाशिंगटन : अनुसंधानकर्ताओं ने एक विचित्र ‘समुद्री बिच्छू’ के जीवाश्म की खोज की है जो कि 1.5 मीटर लंबा है और इस प्रजाति के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं थी. संभव है कि 46 करोड वर्ष पहले ये पृथ्वी के प्रमुख बडे शिकारी में रहे हों. जीवाश्म की खोज अमेरिका के लोवा में की गयी है और यह समुद्रीय बिच्छुओं की अब तक की सबसे ज्ञात पुरानी प्रजाति है जो कि विलुप्त हो गयी है. अनुसंधानकर्ताओं ने इस नयी प्रजाति का नाम पेंटेकोपटेरस डिकोराहेनसिस रखा है.

अमेरिका के येल विश्वविद्यालय के जेम्स लैंसडेल ने कहा, ‘नयी प्रजाति बहुत ही विचित्र है. तैरने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला इसका पैर और उसके सिर का आकार अनूठा है. इसके साथ ही काफी बडा भी है क्योंकि ये डेढ मीटर लंबा है.

Next Article

Exit mobile version