चीन में गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत

बीजिंग : चीन में हेबेई प्रांत के एक गांव में एक व्यक्ति द्वारा की गई गोलीबारी में आज दो पुलिसकर्मियों सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और इतने ही लोग घायल हो गये. शिकार के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दुनाली राइफल से लैस व्यक्ति की पहचान सुनिंग काउंटी के शिशिबाओ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 9, 2015 3:59 PM

बीजिंग : चीन में हेबेई प्रांत के एक गांव में एक व्यक्ति द्वारा की गई गोलीबारी में आज दो पुलिसकर्मियों सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और इतने ही लोग घायल हो गये. शिकार के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दुनाली राइफल से लैस व्यक्ति की पहचान सुनिंग काउंटी के शिशिबाओ गांव के 40 वर्षीय लिउ शुंगरुई के रूप में की गई है.

प्रांतीय जन सुरक्षा विभाग के अनुसार इस व्यक्ति ने अपने दो पडोसियों की गोली मारकर हत्या कर दी और तीन अन्य को घायल कर दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकडने की कोशिश के दौरान उसने दो पुलिसकर्मियों को भी गोली मार दी जिनकी अस्पताल में मौत हो गई.

संदिग्ध ने दो अन्य पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि लिउ को उसके घर में घेर लिया गया. जब पुलिस ने उसके घर में प्रवेश किया तो वह मृत मिला. उसकी मौत का सही कारण पता नहीं लग पाया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चीन में गोलीबारी की घटनाएं बहुत ही कम हैं. वहां आग्नेयास्त्रों का निजी स्वामित्व अवैध है.

Next Article

Exit mobile version