पाकिस्तान में चुनाव संबंधित हिंसा में आठ मरे, 80 जख्मी

पेशावर : पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान आज विरोधी पार्टियों के समर्थकों में टकराव के चलते कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 80 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि मतदान के दौरान लोगों के हताहत होने की खबरें चरसद्दा, डेरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 3:14 AM

पेशावर : पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान आज विरोधी पार्टियों के समर्थकों में टकराव के चलते कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 80 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि मतदान के दौरान लोगों के हताहत होने की खबरें चरसद्दा, डेरा इस्माइल खान, कोहट, पेशावर और अन्य इलाकों से आईं, जहां पर कम सुरक्षा व्यवस्था की वजह से कई मतदान केंद्रों पर मतदान बाधित हुआ. प्रतिद्वंद्वी पार्टियों के कार्यकर्ताओं में पेशावर, मरदान, मालाकंद, स्वात और नौशेरा जिलों में स्थित विभिन्न मतदान केंद्रों पर संघर्ष हुआ. ऐसी भी खबरें हैं कि कुछ स्थानों पर मतदान केंद्रों पर महिलाओं को प्रवेश नहीं करने दिया गया.