सिंगापुर ने भारतीय मूल के व्यक्ति को श्रीलंका में दूत नियुक्त किया

सिंगापुर : सिंगापुर ने भारतीय मूल के एक उद्योगपति को श्रीलंका में अपना अनिवासी उच्चायुक्त नियुक्त किया है. सिंगापुर के विदेश मंत्री ने आज इसकी घोषणा की. एस चंद्र दास इससे पूर्व तुर्की में सिंगापुर के राजदूत रह चुके हैं. वे सोवियत संघ में वर्ष 1970 से 1972 तक सिंगापुर के व्यापार प्रतिनिधि के रुप […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 28, 2015 4:34 PM

सिंगापुर : सिंगापुर ने भारतीय मूल के एक उद्योगपति को श्रीलंका में अपना अनिवासी उच्चायुक्त नियुक्त किया है. सिंगापुर के विदेश मंत्री ने आज इसकी घोषणा की. एस चंद्र दास इससे पूर्व तुर्की में सिंगापुर के राजदूत रह चुके हैं. वे सोवियत संघ में वर्ष 1970 से 1972 तक सिंगापुर के व्यापार प्रतिनिधि के रुप में भी काम कर चुके हैं.

दास वर्ष 1980 से 1996 तक सांसद थे और वर्तमान में सिंगापुर के एनयूआर इंवेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड और अन्य कई कंपनियों के प्रबंध निदेशक हैं. दास का विवाह रोजी पिल्लई से हुआ है और उनके दो बच्चे हैं. मंत्रालय ने दक्षिण अफ्रीका में सिंगापुर के राजदूत के रुप में चुआ थाई कियांग की नियुक्ति की घोषणा भी की.

Next Article

Exit mobile version