अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए दक्षिणी चीन सागर है महत्‍वपूर्ण : अमेरिका

वाशिंगटन : व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति ने अक्सर इस बारे में बात की है कि दक्षिणी चीन सागर में सुरक्षा की स्थिति कितनी महत्वपूर्ण है. यह अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है.’ व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 27, 2015 9:50 AM

वाशिंगटन : व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति ने अक्सर इस बारे में बात की है कि दक्षिणी चीन सागर में सुरक्षा की स्थिति कितनी महत्वपूर्ण है. यह अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है.’

व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया कि दक्षिणी चीन सागर की स्थिति ऐसी है कि वह अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा के हितों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. दक्षिणी चीन सागर की सुरक्षा के लिए क्षेत्र के अन्य देशों के साथ मिलकर काम करने की अमेरिका की प्रतिबद्धता को जाहिर करते हुए अर्नेस्‍ट ने कहा, ‘यह वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए भी महत्वपूर्ण है इसलिए दक्षिणी चीन सागर में वाणिज्य के उन्मुक्त प्रसार को बनाये रखना जरुरी है.’

विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि अमेरिका चीन की सैन्य गतिविधियों का सावधानीपूर्वक निरीक्षण कर रहा है. मंत्रालय के प्रवक्ता जेफ राथके ने कहा, ‘हम चीन से लगातार यह अपील करते हैं कि वह अपनी क्षमताओं और इरादों के बारे में ज्यादा पारदर्शिता बरते.’

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘इसलिए हम चीन को प्रोत्साहित करते हैं कि वह अपनी सैन्य क्षमताओं का इस्तेमाल कुछ ऐसे तरीके से करे, जो कि एशिया प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता लाने में मददगार हों.’

Next Article

Exit mobile version