बगदाद में बम विस्फोटों में 19 शिया जायरीन मारे गये

बगदाद : इराक की राजधानी में इमाम अली का जन्मदिन मना रहे शिया जायरीनों पर हुए हमलों में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गये. सबसे बडा हमला मध्य बगदाद में उस समय हुआ जब एक आत्मघाती हमलावर ने भोजन एवं पेय खरीद रहे जायरीनों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 8:33 AM

बगदाद : इराक की राजधानी में इमाम अली का जन्मदिन मना रहे शिया जायरीनों पर हुए हमलों में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गये. सबसे बडा हमला मध्य बगदाद में उस समय हुआ जब एक आत्मघाती हमलावर ने भोजन एवं पेय खरीद रहे जायरीनों पर हमला कर दिया.

अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गये. पूर्वी बगदाद में बम विस्फोट में दो तीर्थयात्री मारे गये और नौ अन्य घायल हो गये.

बगदाद के उत्तर में मशाहिदाह में हुए विस्फोट में कम से कम तीन जायरीन मारे गये और आठ अन्य घायल हो गये. बाब अल शाम नगर में शिया जायरीनों को निशाना बनाकर किये गये हमले में चार लोगों की मौत हुई और 12 अन्य घायल हो गये.