कोलंबिया ने फिर से शुरू किया बागियों पर हवाई हमला
बोगोटा : वामपंथी छापामारों के हमले में 11 सैनिकों के मारे जाने और 19 के घायल होने के बाद कोलंबिया के राष्ट्रपति ने विद्रोही शिविरों पर फिर से हवाई हमले शुरु करने के आदेश दिए हैं जिससे दो साल से जारी शांति वार्ता की प्रगति पर प्रभाव पड सकता है.... बहरहाल, राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोस […]
बोगोटा : वामपंथी छापामारों के हमले में 11 सैनिकों के मारे जाने और 19 के घायल होने के बाद कोलंबिया के राष्ट्रपति ने विद्रोही शिविरों पर फिर से हवाई हमले शुरु करने के आदेश दिए हैं जिससे दो साल से जारी शांति वार्ता की प्रगति पर प्रभाव पड सकता है.
बहरहाल, राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोस ने कल ऐसा कोई संकेत नहीं दिया कि सरकार वार्ता से हटने की सोच रहा है. उन्होंने कहा कि कोलंबिया में 50 साल से जारी खून-खराबे को समाप्त करने की जरुरत है.
कोलंबियाई सेना की तीसरी डिवीजन ने बताया कि यह हमला मंगलवार मध्यरात्रि को काउका में हुआ जब सेना की एक इकाई गश्त लगा रही थी। छापामारों ने देशी विस्फोटकों और ग्रेनेड से हमला किया था। रिवोल्यूशनरी आम्र्ड फोर्सेस ऑफ कोलंबिया :एफएआरसी: के छापामारों के हमले में एक कनिष्ठ अधिकारी और सेना के 10 अन्य जवानों की मौत हो गयी.
सैंटोस ने हमले की निंदा की और कहा कि उन्होंने एफएआरसी के ठिकानों पर हवाई हमले के लिए एक महीने से लगी वह रोक हटा दी है जिसे आधी सदी से जारी लडाई को खत्म करने की दिशा में महत्वपूर्ण बताया जा रहा था.
