पाकिस्तान पहुंचे श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना

कराची : श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना अपने तीन दिनों की राजकीय यात्रा पर आज पाकिस्तान पहुंचे. जनवरी में राष्ट्रपति बनने के बाद सिरीसेना की यह पहली पाकिस्तान यात्रा है. श्रीलंकाई राष्ट्रपति दोपहर में कराची पहुंचे जहां हवाई अड्डे पर सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री सैयद कायम अली शाह ने उनकी आगवानी की.... बाद में वह इस्लामाबाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 2:35 AM

कराची : श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना अपने तीन दिनों की राजकीय यात्रा पर आज पाकिस्तान पहुंचे. जनवरी में राष्ट्रपति बनने के बाद सिरीसेना की यह पहली पाकिस्तान यात्रा है. श्रीलंकाई राष्ट्रपति दोपहर में कराची पहुंचे जहां हवाई अड्डे पर सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री सैयद कायम अली शाह ने उनकी आगवानी की.

बाद में वह इस्लामाबाद गये. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर सिरीसेना का स्वागत किया. दोनों देश व्यापार को केंद्र में रखते हुए विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढावा देने के लिए कई सहमति ज्ञापनों और समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे.

सिरीसेना राष्ट्रपति ममनून हुसैन से मिलेंगे जो उनके सम्मान में एक राजकीय भोज की मेजबानी करेंगे जबकि शरीफ सोमवार को उनके साथ वार्ता करेंगे.