पाकिस्तानी सेना के अभियान में 5 आतंकी ढेर

पेशावर : अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के अशांत कबायली इलाके में सेना द्वारा चलाए गए अभियान में कम से कम पांच संदिग्ध आतंकवादी मारे गए.... समाचार पत्र ‘डॉन’ ने आज खबर दी कि खैबर कबायली इलाके की तिराह घाटी में कल सुबह हेलीकॉप्टर के जरिए की गई गोलाबारी में कम से कम पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 2:15 PM

पेशावर : अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के अशांत कबायली इलाके में सेना द्वारा चलाए गए अभियान में कम से कम पांच संदिग्ध आतंकवादी मारे गए.

समाचार पत्र ‘डॉन’ ने आज खबर दी कि खैबर कबायली इलाके की तिराह घाटी में कल सुबह हेलीकॉप्टर के जरिए की गई गोलाबारी में कम से कम पांच संदिग्ध आतंकी मारे गए और उनके ठिकाने एवं बंकर भी नष्ट कर दिए गए.

सेना ने मारे गए लोगों की संख्या को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है लेकिन खुफिया अधिकारियों ने कहा कि पांच आतंकवादी मारे गए हैं जिनका ताल्लुक लश्कर-ए-इस्लाम से था.

लश्कर-ए-इस्लाम के प्रवक्ता सलाहुद्दीन अयूबी ने कल ठिकानों की तबाही की बात स्वीकार की थी लेकिन कहा कि संगठन का कोई सदस्य नहीं मारा गया है.