ट्यूनीशिया में हजारों लोगों का मार्च, जिहादी प्रमुख मारा गया
ट्यूनिश : ट्यूनीशिया ने आज कहा कि इसने अपने राष्ट्रीय संग्रहालय में हुए नरसंहार के जिम्मेदार जिहादियों के एक नेता को मार गिराया है. वहीं, चरमपंथ के खिलाफ निकाले गए मार्च में हजारों ट्यूनीशियावासियों के साथ विदेशी नेता शामिल हुए. ‘ट्यूनीशिया आजाद है. आतंकवाद खत्म हो’ के नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने राजधानी के बारदो […]
ट्यूनिश : ट्यूनीशिया ने आज कहा कि इसने अपने राष्ट्रीय संग्रहालय में हुए नरसंहार के जिम्मेदार जिहादियों के एक नेता को मार गिराया है. वहीं, चरमपंथ के खिलाफ निकाले गए मार्च में हजारों ट्यूनीशियावासियों के साथ विदेशी नेता शामिल हुए. ‘ट्यूनीशिया आजाद है. आतंकवाद खत्म हो’ के नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने राजधानी के बारदो संग्रहालय तक मार्च किया जहां 21 विदेशी पर्यटक 18 मार्च की जिहादी गोलीबारी में मारे गए थे.
राष्ट्रपति बेजी सेद दसेबसी ने विदेशी प्रतिनिधियों के साथ मार्च में शामिल होने के बाद कहा कि ट्यूनीशिया के लोगों ने साबित कर दिया है कि वे आतंकवाद के आगे नहीं झुकेंगे. मैं ट्यूनीशिया के लोगों से कहता हूं कि आप अकेले नहीं हैं. इतालवी प्रधानमंत्री मातियो रेंजी और फलस्तीनी नेता महमूद अब्बास के साथ फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद भी इस मार्च का हिस्सा बने.
ओलांद ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम सबको आतंकवाद के खिलाफ लडाई लडनी चाहिए.’ इससे पहले ट्यूनीशिया के अधिकारियों ने बताया कि संग्रहालय हमले का कथित मास्टरमाइंड एवं अल्जीरियाई नागरिक लोकमाने अबोउ सख्र कुख्यात ओकबा इब्न नाफा ब्रिगेड के आठ अन्य सदस्यों के साथ मारा गया.
