हमले के बाद श्रीलंका के राष्ट्रपति के भाई की मौत

कोलंबो : श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के सबसे छोटे भाई की आज अस्पताल में मौत हो गई. उनपर दो दिन पहले एक व्यक्ति ने कुल्हाडी से हमला किया था. पुलिस प्रवक्ता रुवान ज्ञानसेखरा ने कहा, ‘प्रियंथा सिरिसेना की अस्पताल में आज सुबह मौत हो गई.’ 40 वर्षीय व्यापारी सिरिसेना पर गुरुवार की रात को निजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 11:53 AM

कोलंबो : श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के सबसे छोटे भाई की आज अस्पताल में मौत हो गई. उनपर दो दिन पहले एक व्यक्ति ने कुल्हाडी से हमला किया था. पुलिस प्रवक्ता रुवान ज्ञानसेखरा ने कहा, ‘प्रियंथा सिरिसेना की अस्पताल में आज सुबह मौत हो गई.’ 40 वर्षीय व्यापारी सिरिसेना पर गुरुवार की रात को निजी विवाद के कारण उनके गृह नगर पोलोन्नरुवा में हमला किया गया था.

पोलोन्नरुआ राजधानी कोलंबो से 215 किलोमीटर उत्तर पूर्व में है. उन्हें उसी रात विमान से पोलोन्नरुवा से कोलंबो पहुंचाया गया था. सिर में गंभीर चोट आने की वजह से उन्हें सघन निगरानी कक्ष में भर्ती कराया गया था. उनकी मृत्यु उस समय हुई है जब राष्ट्रपति चीन की राजकीय यात्रा पर हैं.

पुलिस ने बताया कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे 8 अप्रैल तक हिरासत में भेज दिया गया है. हमलावर सिरिसेना का दोस्त था.