सलमान रश्दी की सराहना करने वाली भारतीय मूल की लेखिका पर हमला

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका में एक भारतीय मूल की लेखिका पर बर्बरतापूर्ण हमला और गाली गलौच की गयी क्योंकि इससे पहले उन्होंने विवादास्पद लेखक सलमान रश्दी की सराहना की थी जिनकी एक कृति को लेकर दुनिया भर के मुसलमानों में रोष है. जैनब प्रिया डाला के चेहरे पर पिछले हफ्ते एक ईट से प्रहार किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 8:31 AM

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका में एक भारतीय मूल की लेखिका पर बर्बरतापूर्ण हमला और गाली गलौच की गयी क्योंकि इससे पहले उन्होंने विवादास्पद लेखक सलमान रश्दी की सराहना की थी जिनकी एक कृति को लेकर दुनिया भर के मुसलमानों में रोष है. जैनब प्रिया डाला के चेहरे पर पिछले हफ्ते एक ईट से प्रहार किया गया क्योंकि उन्होंने डरबन के एक स्कूल में रश्दी के लेखन की सराहना की थी.

डाला को शनिवार को शहर में अपना उपन्यास ‘‘व्हाट एबाउट मीरा’’ जारी करना था। उसी दिन दक्षिण अफ्रीका में मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है. लेकिन चोटिल होने के कारण उन्हें यह कार्यक्रम रद्द करना पडा. बताया जाता है कि तीन लोगों द्वारा उनका पीछा किया और उनकी कार को जबरदस्ती सडक पर रोक दिया गया. कार को रोके जाने के बाद दो आदमी उनके वाहन के पास आये. एक व्यक्ति ने उनकी गरदन पर चाकू रखा जबकि दूसरे ने उनके चेहर पर ईंट से प्रहार किया और उनसे गाली गलौच की.

डाला ने कहा कि उनका मानना है कि यह हमला उनकी एक टिप्पणी के चलते हुआ। यह टिप्पणी उन्होंने सप्ताह के शुरु में स्कूलों के लेखन मंच में की थी। उनसे एवं दो अन्य लेखकों से उनके पंसदीदा लेखकों के बारे में टिप्पणी करने को कहा गया था. डाला ने कहा कि उन्हें रश्ती एवं भारतीय लेखिका अरुंधति राय की शैली अच्छी लगती है. इसके चलते विरोधस्वरुप कई अध्यापक एवं छात्र कार्यशाला के बाहर चले गये.