पाकिस्तान में सुरक्षा बलों के अभियान में 80 आतंकी मारे गए

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर कबायली क्षेत्र में आज सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच संघर्ष में कम से कम 80 आतंकी मारे गए और सात सैनिकों की भी मौत हो गई. सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिम बाजवा ने कहा कि पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को भारी नुकसान पहुंचाया है. इलाके में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 12:11 AM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर कबायली क्षेत्र में आज सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच संघर्ष में कम से कम 80 आतंकी मारे गए और सात सैनिकों की भी मौत हो गई. सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिम बाजवा ने कहा कि पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को भारी नुकसान पहुंचाया है. इलाके में कई हवाई हमले भी किए गए.

उन्होंने कहा कि अफगान सीमा से लगे खैबर जिले में हवाई एवं जमीनी अभियानों में 80 आतंकवादी मारे गए और करीब 100 घायल हो गए.