स्वीडन के गोथनबर्ग में कई लोग बने गोलीबारी का शिकार, दो की मौत : पुलिस

स्टॉकहोम : पुलिस ने स्वीडन के गोथनबर्ग शहर में एक रेस्तरां में हुई गोलीबारी के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि कई लोग इस गोलीबारी का शिकार बने हैं और कम से कम दो लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने एक बयान में कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि गोलीबारी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 19, 2015 12:04 PM

स्टॉकहोम : पुलिस ने स्वीडन के गोथनबर्ग शहर में एक रेस्तरां में हुई गोलीबारी के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि कई लोग इस गोलीबारी का शिकार बने हैं और कम से कम दो लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने एक बयान में कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि गोलीबारी में स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल किया गया.

कई लोगों को पूछताछ के लिए लाया गया है. पुलिस की प्रवक्ता उला ब्रेहम ने कहा कि गोलीबारी की यह घटना स्वीडन के दूसरे सबसे बडे शहर गोथनबर्ग के बिस्कोप्सगार्डन उपनगर में हुई. उन्होंने कहा कि इस गोलीबारी के पीछे के उद्देश्य का कयास लगाना अभी जल्दबाजी होगा लेकिन ऐसे संकेत हैं कि यह हिंसा गिरोह से संबंधित थी.

ब्रेहम ने कहा, ‘ऐसा कोई संकेत नहीं है, जो इसके आतंकवाद से जुडे होने की ओर इशारा करता हो.’ उन्होंने कहा कि कम से कम दो लोग घटनास्थल पर ही मारे गए और कई अन्य को अस्पताल ले जाया गया. एक प्रत्यक्षदर्शी ने एसवीटी को बताया कि दो व्यक्ति रेस्तरां में घुसे और उन्होंने स्वचालित हथियारों से गोलियां बरसानी शुरू कर दीं.

अपना नाम न बताते हुए इस प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, ‘मैं समझ नहीं पाया कि यह हुआ क्या? तब मैंने देखा कि मेरे दोस्त के शरीर से खून बह रहा था. मैंने अपने हाथ से उसके खून को रोकने की कोशिश की.’ पुलिस ने कहा कि गोलीबारी वार क्रोग उच बार नामक रेस्तरां में हुई.

तीस जनवरी को रेस्तरां के बाहर चौराहे पर एक व्यक्ति गोलीबारी में घायल हो गया था. यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका कि क्या गोलीबारी की ये दोनों घटनाएं आपस में संबंधित हैं? गोलीबारी के जरिए हिंसा स्वीडन के बडे शहरों में कोई नयी बात नहीं है. हालांकि सार्वजनिक स्थानों पर गोलीबारी और कई लोगों का इसकी चपेट में आना आम बात नहीं है.

Next Article

Exit mobile version